September 8, 2024
  • होम
  • राम मंदिर "दर्शन कार्यक्रम" पर अयोध्या में बीजेपी की बैठक, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर होगी चर्चा

राम मंदिर "दर्शन कार्यक्रम" पर अयोध्या में बीजेपी की बैठक, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों पर होगी चर्चा

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 10, 2024, 9:04 am IST

नई दिल्ली। अयोध्या में आज भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर बीजेपी ये बैठक करेगी। 25 मार्च तक अयोध्या में चलने वाले दर्शन पूजन कार्यक्रम का खाका तय होगा। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल सन्तोष, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। हर लोकसभा से 2000 लोगों को दर्शन कराने को लेकर प्लान बनाया जाएगा, सांसदों और विधायकों को इसकी ज़िम्मेदारी दी जाएगी।

राम मंदिर के कराएंगे दर्शन

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, विनोद तावड़े तथा तरुण चुघ जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेता राम मंदिर “दर्शन कार्यक्रम” पर अयोध्या में एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बता दें कि इस बैठक में हर लोकसभा से 2000 लोगों को दर्शन कराने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बता दें कि बीजेपी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी फ्री में राम मंदिर दर्शन कराने का वादा किया था।

प्राण-प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है. जहां 22 जनवरी 2024 को राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ऐसे में राम मंदिर के बहुप्रतिक्षित अभिषेक की लाइव स्ट्रीमिंग, संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर की जाएगी. इसके साथ ही बीजेपी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह का देश भर में बूथ स्तर पर सीधा प्रसारण करने की योजना की घोषणा की है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन