नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले जनता को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर हथकंडे अपना रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के बाद भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया। संकल्प पत्र को खुद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया। इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कई तरह के वादे किए हैं। जिसमें मुख्य है 2047 तक का एजेंडा और रेलवे में वेटिंग लिस्ट खत्म करने समते कई वादे किए गए है। आइए जानते हैं विस्तार से
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच साल तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही 70 साल के ऊपर हर नागरिक को मुफ्त इलाज, मुद्रा योजनाओं से लाखों लोगों को रोजगार, गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर, पीएम सूर्य घर योजना से फ्री बिजली, हर घर को पाइप से सस्ती गैस, ट्रांसजेडर को आयुष्मान योजना का लाभ और पांच लाख तक का मुफ्त इलाज रखने के वादे किए गए हैं।
साथ ही ट्रक ड्राइवर को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही गई है। ऑटो ड्राइवर को सामाजिक सुरक्षा, पेपर लीक करने वाले को कड़ी सजा, नॉर्थ इस्ट को शांतिपूर्ण बनाने का वादा और राष्टीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा करने की बात कही गई है। साथ ही कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की बात कही गई है। ओबीसी, एससी, एसटी को हर क्षेत्र में सम्मान देने का वादा किया गया है।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 2019 में किए गए वादें जो पूरे हो गए है उसे गिनाया है। जिसमें शामिल है राम मंदिर निर्माण, धारा 370 को खत्म करना, तीन तलाक को खत्म करना, नागरिकता संशोधन कानून लागू करना। साथ ही जो वादें पूरे नहीं हुए है उसे दोहराने की बात कही गई। जिसमे शामिल है, जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता, एक देश एक चुनाव।
घोषणापत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। भाजपा ने घोषणापत्र की सूचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ, युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब, किसान, इन सभी को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में अवसरों की मात्रा और अवसरों की गुणवत्ता पर जोर दिया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा है कि हम जो कहते हैं, वो हम करते हैं। यही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है। हमने अनुच्छेद 370 समाप्त करने का वादा किया, महिलाओं को संसद में आरक्षण का वादा किया, उसे पूरा किया। राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, आज नौ एकड़ में भव्य राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है।
ये भी पढ़ेः Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…