नई दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह संकल्प पत्र जारी किया है। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने 150 संकल्पों वाला घोषणापत्र जारी किया है। इसके तहत महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है।
बीजेपी ने वादा किया है कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस मौके पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि झारखंड का ये चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव भी है। आपको बता दें कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि इस घोषणा पत्र में पिछली सरकार की सफल योजनाओं को फिर से लागू किया जाएगा, जिन्हें मौजूदा हेमंत सरकार ने बंद कर दिया था। इनमें एक रुपये में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शामिल है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष एक एकड़ के लिए 5,000 रुपये (अधिकतम 25,000 रुपये) देने की बात कही गई है। आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये की वित्तीय सहायता और झारखंड में पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाने का वादा किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को तय करना है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए। हम झारखंड को विकास के पथ पर ले जाएंगे। हम झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। बीजेपी माटी, बेटी और रोटी की रक्षा करेगी। शाह ने कहा कि झारखंड का यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। झारखंड की महान जनता को तय करना है कि उन्हें घुसपैठ वाली सरकार चाहिए या सुरक्षा वाली सरकार। उन्हें झारखंड की पहचान को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या फिर सीमा की इतनी सुरक्षा करने वाली बीजेपी सरकार चाहिए कि परिंदा भी उड़ न सके।
ये भी पढ़ेः- 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र: वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल पर हंगामे के आसार
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…