Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘बीमारी का मजाक उड़ा रही है बीजेपी’- सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर सिसोदिया

‘बीमारी का मजाक उड़ा रही है बीजेपी’- सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर सिसोदिया

Delhi Politics: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो से दिल्ली की राजनीति में हड़कंप मच गया है। बीजेपी सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साध रही है। इसी बीच वायरल वीडियो को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष […]

Advertisement
(मनीष सिसोदिया)
  • November 19, 2022 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Delhi Politics:

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो से दिल्ली की राजनीति में हड़कंप मच गया है। बीजेपी सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साध रही है। इसी बीच वायरल वीडियो को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक उड़ा रही है।

नीचता पर उतर आई है बीजेपी- सिसोदिया

दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जैन के मसाज वाले वीडियो पर कहा कि बीजेपी अब नीचता पर उतर आई है। सत्येंद्र जैन बीमार है और वह डॉक्टर की सलाह पर ये थेरेपी ले रहे थे। सिसोदिया ने आगे कहा कि दूसरो को बीमारी का मजाक उड़ाना बीजेपी की पुरानी आदत रही है।

कट्टर बेईमान मसाज करवा रहे हैं- बीजेपी

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर बीजेपी हमलावर है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिसे कट्टर ईमानदार बताते थे वह कट्टर बेईमान मंत्री तिहाड़ जेल में मसाज करवा रहा है।

बीजेपी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि ये आम आदमी पार्टी नहीं, बदनाम दाम पार्टी है। आप अब स्पा और मसाज पार्टी बन चुकी है। सत्येंद्र जैन ठग है और केजरीवाल महाठग है। इस वीडियो पर अरविंद केजरीवाल को पूरे देश जवाब देना चाहिए। केजरीवाल के इशारे पर ही भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने संविधान को तार-तार किया है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement