Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी बड़ी गलती! इन दो नेताओं को टिकट देकर खुद के पैरों में मारी कुल्हाड़ी

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी बड़ी गलती! इन दो नेताओं को टिकट देकर खुद के पैरों में मारी कुल्हाड़ी

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट रविवार को जारी हो गई है. 99 उम्मीदवारों वाली इस सूची को बीजेपी मुख्यालय दिल्ली से जारी किया गया है. सूची के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.

लोकसभा चुनाव हारे दो नेताओं को टिकट

बीजेपी की इस सूची में लोकसभा चुनाव हारे दो नेताओं को टिकट दिया है. चार महीने पहले चंद्रपुर लोकसभा सीट से चुनाव हारे सुधीर मुनगंटीवार को पार्टी ने बल्लारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एक और नेता मिहिर कोटेचा को मुलुंड सीट से टिकट मिला है. मिहिर को भी लोकसभा चुनाव में हार मिली थी.

इन दो सगे भाइयों को भी बनाया प्रत्याशी

इसके अलावा भाजपा ने दो सगे भाइयों को भी विधानसभा का टिकट दिया है. मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार को जहां बांद्रा पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं उनके भाई विनोद शेलार को मलाड पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट मिला.

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होगा. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम-2019
बीजेपी- 105 सीट
शिवसेना (अविभाजित)- 56 सीट
एनसीपी (अविभाजित)- 54 सीट
कांग्रेस- 44 सीट

यह भी पढ़ें-

उद्धव-राहुल से मिलें ओवैसी तो महाराष्ट्र से साफ हो जाएगी भाजपा! सर्वे में बड़ा खुलासा

Tags

bjpdevendra fadnavisinkhabarMaharashtra Assembly Elections 2024MNSRaj Thackerayshiv-senaUddhav Thackeray
विज्ञापन