Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड हारी बीजेपी अब महा ऑपरेशन की तैयारी में, इस दिग्गज नेता को मिलेगी प्रदेश की कमान

झारखंड हारी बीजेपी अब महा ऑपरेशन की तैयारी में, इस दिग्गज नेता को मिलेगी प्रदेश की कमान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने लगातार दूसरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात दी है। ऐसे में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व प्रदेश संगठन से बेहद खफा बताया जा रहा है।

Advertisement
BJP Election Committee
  • December 30, 2024 12:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

रांची/नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब बीजेपी बड़े ऑपरेशन के मूड में है। बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल होगा। एक दिग्गज नेता को झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जाएगा।

इस नेता को मिलेगी कमान

बता दें कि जिस दिग्गज नेता के झारखंड भाजपा अध्यक्ष बनने की चर्चा तेज है, उसका नाम रघुवर दास है। कुछ दिनों पहले तक ओडिसा के राज्यपाल रहे रघुवर दास को इस्तीफा दिलवाकर झारखंड लाया जा रहा है। बताया जा रहा है जनवरी में उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा हो जाएगी।

रघुवर के पास है अनुभव

मालूम हो कि रघुवर दास साल 2014 से लेकर 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। रघुवर के बारे में कहा जाता है कि वो झारखंड के रग रग से वाकिफ हैं। उनके हाथ में पार्टी की कमान देकर बीजेपी आलाकमान अभी से ही भविष्य के चुनावों की तैयारी शुरू करना चाहता है।

चुनाव में मिली करारी हार

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने लगातार दूसरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात दी है। ऐसे में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व प्रदेश संगठन से बेहद खफा बताया जा रहा है।

शिवराज-सरमा हुए फेल

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को सह प्रभारी बनाया था। हालांकि चुनाव के दौरान दोनों नेता फेल मार गए और जेएमएम के हेमंत सोरेन ने बाजी मार ली।

हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बने हैं। उनके साथ सरकार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी शामिल है। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में I.N.D.I.A गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन किया था। राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।

Advertisement