नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर एक और कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है. बीजेपी की इस लिस्ट में दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली के चांदनी चौक से, मनोज तिवारी को नोर्थ-ईस्ट दिल्ली से टिकट दिया है. वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के संसदीय क्षेत्र इंदौर से बीजेपी ने शंकर लालवानी को टिकट दिया है.
इन्हें मिला टिकट-
बीजेपी ने मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर जारी सस्पेंस खत्म करते हुए आखिरकार डॉ. शंकर लालवानी को पार्टी कैंडिटेट घोषित कर दिया. इंदौर सीट से पिछले 6 बार से दिग्गज बीजेपी नेता और वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन चुनाव जीतती आ रही थीं. पार्टी में 75 साल से ज्यादा की उम्र के नेताओं को तरजीह न देने की बीजेपी की नीति कि वजह से इस बार सुमित्रा महाजन को भी टिकट नहीं दिया गया और सुमित्रा महाजन ने बीते दिनों बेरुखी में चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी. शंकर लालवानी इंदौर डिवेलपमेंट अथॉरिटी (IDA) के चेयरमैन हैं और बीते कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थीं कि भाजपा उनपर दांव लगा सकती है.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में भी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बरकरार था. पार्टी सूत्रों के हवाले से पहले खबर आई थी कि बीजेपी इस चुनाव में दिल्ली के कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है या फिर इनकी सीटों में बदलाव कर सकती है ताकि एंटी इनकमबेंसी फैक्टर से बचा जा सके. हालांकि दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर पार्टी ने मौजूदा सांसदों पर ही भरोसा जताया है. अभी बाकी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…