बीजेपी नेता विनय कटियार ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए एक बार फिर मुसलमानों पर जोरदार हमला बोला है. उनका कहना है कि मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. इससे पहले भी बीजेपी नेता ने ताजमहल पर विवादित बयान दिया था.
नई दिल्लीः भाजपा नेता विनय कटियार ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने मुसलमानों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए. जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया तो इस देश में रहने की क्या आवश्यकता है? उनको अलग भू-भाग दे दिया गया.
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में भारतीय मुसमानों के हक में एक विशेष प्रकार के कानून की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार एक ऐसा कानून लेकर आए, जिसके जरिए जो लोग एक भारतीय मुसलमान को पाकिस्तानी कहते हैं उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. यहीं नहीं ऐसा करने वाले लोगों को दंडित करने के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान हो.
ऐसा पहली बार नहीं है जब विनय कटियार ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया हो इससे पहले उन्होंने आगरा स्थित ताजमहल को भी मुर्दाघर करार दिया था यहीं नहीं उन्होंने कहा था कि इसे ढहा देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि ताजमहल जल्दी ही तेज मंदिर में तब्दील होगा. आगरा में ताज महोत्सव की बाबत सवाल पूछने पर कटियार ने कहा था कि इसे ताज महोत्सव कहें या फिर तेज महोत्सव, दोनों ही बातें एक हैं. हमारे तेज मंदिर को औरंगजेब ने कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया था. ताजमहल जल्दी ही तेज मंदिर में तब्दील होगा.
यह भी पढ़ें- भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी कहने वालों को 3 साल के लिए भेजे जेल- असदुद्दीन ओवैसी
BJP सांसद विनय कटियार के फिर बिगड़े बोल- ताजमहल मुर्दाघर, इसे ढहाया जाए