Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Leader Sushma Swaraj Life Story: सिर्फ राजनीति नहीं प्रेम का भी सलीका सिखा गईं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, जानिए कैसा था उनका निजी जीवन

BJP Leader Sushma Swaraj Life Story: सिर्फ राजनीति नहीं प्रेम का भी सलीका सिखा गईं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, जानिए कैसा था उनका निजी जीवन

BJP Leader Sushma Swaraj Life Story: बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति के उन नेताओं में शुमार थीं जिनकी प्रभावशाली छवि का पक्ष ही नहीं विपक्ष भी घायल था. जानिए उनके जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलू.

Advertisement
BJP Leader Sushma Swaraj Life Story Narendra modi bjp govt former minister sushma swaraj passes away know her love story with kaushal swaraj personal life
  • August 7, 2019 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दुनिया को अलविदा कह गई हैं. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में घोषित कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनकर इतिहास रचने वालीं सुषमा स्वराज के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने सुषमा स्वराज की मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. अपने कार्यकाल सुषमा स्वराज विदेश में फंसे भारतीयों के लिए किसी हीरो से कम नहीं रही. सुषमा स्वराज के राजनीतिक और निजि दोनों जीवन शानदार रहे. वकील रहते हुए उन्होंने साथी एडवोकेट स्वराज कौशल से प्रेम विवाह किया. नीचे पढ़िए बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े-बड़े नेताओं की दीदी सुषमा स्वराज की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.

चंडीगढ़ में हुई सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की मुलाकात शादी में कैसे बदल गई

सुषमा स्वराज अपने पति का सरनेम लगाती हैं. उनके पति का नाम कौशल स्वराज है जो सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील हैं. दोनों ने चंडीगढ़ से एक साथ लॉ की पढ़ाई की जिसे एक दूसरे को दिल दे बैठे. साथ ही साल 1975 में आपातकाल के दौरान सुषमा स्वराज दिवंगत नेता जॉर्ज फर्नांडिस की लीगल टीम का हिस्सा बनें जिसमें उनके साथ स्वराज कौशल भी थे. दोनों ने जय प्रकाश नारायण के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

इस दौरान दोनों एक दूसरे के इतने करीबी हो गए कि शादी का फैसला कर लिया. हालांकि, यह आसान नहीं था क्योंकि जब सुषमा ने अपने पति हरदेव शर्मा को बताया तो वे काफी नाराज हो गए. लेकिन काफी मनाने के बाद आखिरकार उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी. जिसके बाद 13 जुलाई 1975 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

राजनीति में हर कदम सुषमा स्वराज के साथ रहे पति कौशल स्वराज

सुषमा स्वराज जितनी शानदार नेता और वक्ता रही हैं उसमें उनके पति स्वराज कौश का भी अहम रोल है. सुषमा स्वराज अक्सर अपने पति से किसी भी फैसला करने से पहले सलाह जरूर लेतीं. एक बार सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनके पति समाजवादी विचारधारा के जरूर हैं लेकिन दूसरे समाजवादियों से अलग हैं. सुषमा स्वराज ने कहा कि उनके पति स्वराज कौशल ने उनकी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया.

सुषमा स्वराज और कौशल स्वराज की उपलब्धियां आपको हैरान कर देंगी

सुषमा स्वराज और कौशल स्वराज जिस दौरान प्रेम में पड़ें उस समय दोनों को ही नहीं मालूम था कि आगे चलकर वे इतनी उपलब्धियां हासिल कर लेंगे. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सबसे कम उम्र की पहली महिला कैबिनेट मंत्री बनीं. साथ ही दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी रहीं. वहीं सुषमा स्वराज भाजपा की भी पहली महिला कैबिनेट मंत्री रहीं. नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री बनीं.

वहीं उनके पति स्वराज कौशल की बात करें तो वे भारतीय राजनीतिज्ञ और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं. स्वराज कौशल एक बार राज्यसभा सांसद और मिजोरम के गवर्नर भी रह चुके हैं. खास बात है कि स्वराज कौशल सबसे कम उम्र के राज्यपाल बनने वाले व्यक्ति रहे हैं. सुषमा स्वराज और कौशल स्वराज की इन उपलब्धियों को देखते हुए उनका नाम बतौर विशेष दंपत्ति लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है. सुषमा स्वराज औऱ कौशल स्वराज की एक बेटी भी हैं जो सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं. 

Memorable Speech Of Sushma Swaraj: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं भारतीय राजनीति की सबसे प्रखर वक्ता, सुनिए उनके पांच सबसे यादगार भाषण

Sushma Swaraj Help People On Twitter: ट्विटर पर लोगों की मसीहा थीं सुषमा स्वराज, ट्विटर का इस्तेमाल कर की विदेश में फंसे लोगों की मदद

Tags

Advertisement