नई दिल्ली. हाल ही में फिल्म पद्मावती को लेकर अपने बयानों के कारण चर्चा में आए हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी सूरज पाल अम्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराजगी के कारण ये फैसला लिया है. अम्मू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि ‘मेरा मन सीएम साहब द्वारा किये गये व्यवहार से व्यथित है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन पार्टी में साधारण कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करता रहूंगा’
दरअसल फिल्म पद्मावती पर छिड़े विवाद को लेकर करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह घोघावाड़ी राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन सीएम ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया. सूरज पाल अम्मू ने खट्टर के इस बर्ताव को राजपूत समाज का अपमान बताया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म पद्मावती के विरोध में सूरज पाल अम्मू ने निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. इसके अलावा उन्होंने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद वे चर्चा में आ गए थे.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. करणी सेना से लेकर कुछ अन्य संगठन इसके विरोध में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. फिल्म को लेकर विरोध इतना बढ़ चुका है कि फिल्म को निर्देशक और कलाकारों को धमकियां भी दी जा चुकी हैं. राजपूत समाज का कहना है कि उन्हें आशंका है कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों को गलत तरीके से दिखाया गया है, इसलिए वह रिलीज से पहले ही फिल्म देखकर उसका सही होना सुनिश्चित करना चाहते हैं.
पद्मावती पर जल्द होगा फैसला, भंसाली-सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को संसदीय समिति का बुलावा
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…