पटना.BJP Leader Suraj Nandan Kushwaha Passes Away: बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा का शनिवार सुबह निधन हो गया. एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. बिहार में बीजेपी नेता सूरज नंदन कुशवाहा का निधन ह्रदयगति रुक जाने के कारण हुआ. जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई वैसे ही प्रदेश भाजपा में शोक की लहर फैल गई है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 3 बजे डॉ. कुशवाहा को सीने में तकलीफ हुई थी. जिसके बाद उन्हें पटना के साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मगध हॉस्पिटल रेफर कर दिया था. हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. सूरज नंदन कुशवाहा बिहार में भाजापा के कुशवाहा समाज के बड़े नेता माने जाते थे.
बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सहित कई पार्टी के नेताओं ने सूरज नंदन कुशवाहा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सीएम नीतीश कुमार श्रद्धांजलि देने के लिए मीना कॉम्प्लेक्स स्थित उनके घर पहुंचेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक अच्छा समाजसेवी खो दिया. उन्होंने इसे व्यक्तिगत और अपूरणीय क्षति कहा है.
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक डॉ. सूरजनंदन कुशवाहा रात किसी करीबी दोस्त के घर पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे. देर रात 2.30 बजे उनके सीने में अचानक दर्द उठ गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…