बीजेपी जीती तो भारत बन जाएगा हिंदू पाकिस्तान बयान से विवादों मे घिरे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक और बयान दिया है. इस बार उन्होंने कहा है कि मुझे पाकिस्तान जाने के बारे में कहा जा रहा है. क्या मैं हिंदू नहीं हूं या बीजेपी ने हिंदुत्व के अंदर तालिबान शुरू कर दिया है. इस बयान पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने करारा तंज कसा है.
नई दिल्ली. ‘हिंदू पाकिस्तान’ के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘हिंदुत्व के अंदर तालिबान’ बनाने का बीजेपी पर आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि मैं पाकिस्तान चला जाऊं. लेकिन ये तय करने वाले वे होते कौन हैं. शशि थरूर के इस बयान के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पलटवार किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान में थरूर की गर्लफ्रेंड है इसलिए वे वहां ज्यादा कंफर्टेबल फील करेंगे.
हिंदू पाकिस्तान बयान पर आ रही प्रतिक्रियाओं के जवाब में शशि थरूर ने हिंदुत्व के अंदर तालिबान शुरू करने का बयान दिया था. थरूर ने कहा था कि मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहा जा रहा है. क्या बीजेपी वाले हिंदुत्व के अंदर तालिबान की शुरूआत कर रहे हैं. इसके साथ ही थरूर ने कहा था कि उन्हें यह तय करने का अधिकार किसने दिया है कि मैं उनके जैसा हिंदू नहीं हूं और मुझे देश में रहने का अधिकार नहीं है. क्या उन्होंने हिंदू धर्म में तालिबान शुरू किया है?
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि तालिबान आपको देश छोड़ने के लिए मजबूर करता है. हम उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं. हम उन्हें केवल एक सुझाव दे रहे हैं क्योंकि उनकी पाकिस्तानी प्रेमिका भी है. इसलिए वे वहां जाकर कंफर्टेबल फील करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर शशि थरूर को घेरा.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरुर हिंदू होने का दावा करते हैं तो वे अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के पक्ष में क्यों नहीं आए, जो होटेल रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं. वह कभी अपनी हिंदू पत्नी के साथ नहीं खड़े थे. स्वामी ने कहा कि शशि थरूर इस तरह के बयान देकर पाकिस्तान को लाभ पहुंचा रहे हैं.
हिंदू पाकिस्तान वाले बयान के बाद शशि थरूर बोले- क्या हिंदू तालिबान ला रही है बीजेपी?
हिंदू पाकिस्तान बयान पर शशि थरूर की मुसीबतें बढ़ीं, कोलकाता कोर्ट ने भेजा समन