नई दिल्लीः अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले राज्य सभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार भारत रत्न प्राप्त अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को निशाने पर लिया है. समाचार एजेंसी के अनुसार बीजेपी नेता आरएसएस की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि आरएसएस ने कोई अपेक्षा और चाह के किए बिना समाज के लिए काम किया. इसी दौरान स्वामी ने अमर्त्य सेन को गद्दार कहते हुए संबोधित किया.
स्वामी ने कहा कि आरएसएस के लोग भी भारत के ही नागरिक हैं. उन्होंने देश के लिए बहुत काम किया है, लेकन उन्हें उतना सम्मान नहीं दिया गया. मुझे लगता है कि आरएसएस के लोगों ने बिना किसी अपेक्षा के और चाह से समाज के लिए काम किया. एनडीए ने अमर्त्य सेन को भारत रत्न दिया, जो कि एक ‘गद्दार’ हैं. उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय को लूटने के अलावा देश के लिए क्या किया है? उन्हें केवल इसलिए सम्मानित किया गया क्योंकि वह लेफ्ट विंग का समर्थन करते हैं और उन्हें अवार्ड देने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दबाव बनाया था.’
दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड्स के लिए लोगों की नाम की घोषणा की थी. जिसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी के प्रचार और विस्तार में योगदान देने वाले लोगों को केंद्र सरकार ने पद्म अवार्ड्स के लिए चुना. जिसका जवाब देते हुए अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अमर्त्य सेन पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव मामले पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, समय आ गया है कि पाकिस्तान से युद्ध कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएं
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…