नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पीडीपी तोड़ने पर परिणाम झेलने वाली धमकी पर बीजेपी ने जवाब दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने मुफ्ती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार और सेना घाटी के सारे आतंकवादियों का खात्मा करने में सक्षम है. बता दें कि मुफ्ती ने कहा था कि यदि पीडीपी को तोड़ने की कोशिश हुई तो परिणाम बेहद खतरनाक होंगे और यासीन मलिक और सलाउद्दीन जैसे लोग पैदा होंगे.
जिसके जवाब में राम माधव ने कहा कि दिल्ली में कोई भी उनकी पार्टी तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहा है. अपने आंतरिक विवादों को सुलझाने के बजाय वे दिल्ली पर आरोप लगा रही हैं और आतंकवाद के नाम पर धमकी दे रही हैें. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बात है तो हम किसी भी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रही है. राम माधव ने कहा जहां तक सलाउद्दीन की बात है तो केंद्र सरकार और सुरक्षा बल घाटी के सभी आतंकवादियों का खात्मा करने में सक्षम है जो महबूबा मुफ्ती की वजह से आतंकवाद का रास्ता अपना सकते हैं.
महबूबा मुफ्ती के साथ ही बीजेपी नेता ने शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि थरूर ना तो पाकिस्तान को समझते हैं और ना ही हिंदू को औऱ वो हिंदू पाकिस्तान की बात करते हैं. उन्होंने दावा कि मोदी फिर से अगले पांच साल के लिए सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चुनाव होने वाले देखते हैं वहां कि जनता किसका स्वागत करती है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में तीसरे मोर्चे के जरिए बीजेपी को समर्थन देने की कवायद तेज, पीडीपी को लग सकता है बड़ा झटका
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की सुगबुगाहट, महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही बातचीत
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…