जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर उनकी पार्टी पीडीपी को तोड़ने का आरोप लगाया था. जिस पर बीजेपी नेता राम माधव ने पलटवार किया है. राम माधव ने इन सभी आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि महबूबा आतंकवाद के नाम पर धमकाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने भारतीय सेना और केंद्र सरकार घाटी में आतंकवादियों का खात्मा करने में सक्षम है. साथ ही राम माधव ने शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान के बयान पर भी पलटवार किया.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पीडीपी तोड़ने पर परिणाम झेलने वाली धमकी पर बीजेपी ने जवाब दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने मुफ्ती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार और सेना घाटी के सारे आतंकवादियों का खात्मा करने में सक्षम है. बता दें कि मुफ्ती ने कहा था कि यदि पीडीपी को तोड़ने की कोशिश हुई तो परिणाम बेहद खतरनाक होंगे और यासीन मलिक और सलाउद्दीन जैसे लोग पैदा होंगे.
जिसके जवाब में राम माधव ने कहा कि दिल्ली में कोई भी उनकी पार्टी तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहा है. अपने आंतरिक विवादों को सुलझाने के बजाय वे दिल्ली पर आरोप लगा रही हैं और आतंकवाद के नाम पर धमकी दे रही हैें. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बात है तो हम किसी भी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रही है. राम माधव ने कहा जहां तक सलाउद्दीन की बात है तो केंद्र सरकार और सुरक्षा बल घाटी के सभी आतंकवादियों का खात्मा करने में सक्षम है जो महबूबा मुफ्ती की वजह से आतंकवाद का रास्ता अपना सकते हैं.
What Mehbooba ji said y'day is unfortunate&based on lies. No one in Delhi is trying to break their party. Instead of solving their internal conflicts they're blaming Delhi&threatening in name of terrorism. As far as BJP is concerned,we aren't trying to break any party: Ram Madhav pic.twitter.com/GWeIctseqR
— ANI (@ANI) July 14, 2018
महबूबा मुफ्ती के साथ ही बीजेपी नेता ने शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि थरूर ना तो पाकिस्तान को समझते हैं और ना ही हिंदू को औऱ वो हिंदू पाकिस्तान की बात करते हैं. उन्होंने दावा कि मोदी फिर से अगले पांच साल के लिए सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चुनाव होने वाले देखते हैं वहां कि जनता किसका स्वागत करती है.
As far as the threat over 'Salahuddin' is concerned, the Central govt & security forces have the power to neutralise all the terrorists who are in the valley & those might turn to terrorism due to Mehbooba ji: Ram Madhav, BJP National General Secretary pic.twitter.com/yugRAwtT7L
— ANI (@ANI) July 14, 2018
Tharoor ji neither understands Pak nor Hindus properly. Therefore he's talking about 'Hindu Pakistan'. Modi ji's govt will be there for next 5 yrs too, India will stay India & a proud developed nation. There are elections in Pak, let's see what becomes of them: Ram Madhav, BJP pic.twitter.com/dKPVdAwTXP
— ANI (@ANI) July 14, 2018
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में तीसरे मोर्चे के जरिए बीजेपी को समर्थन देने की कवायद तेज, पीडीपी को लग सकता है बड़ा झटका
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की सुगबुगाहट, महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही बातचीत