नोएडा: BJYM जिलाध्यक्ष ने थाने में इंस्पेक्टर को दी गाली, कहा…………

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बेटा -2 पुलिस थाने में बीजेपी नेता की बदतमीजी का वीडियो सामने आए। गौतमबुध नगर के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज नागर ने थाने में घुसकर महिला पुलिस कर्मियों के सामने जमकर गाली-गलौज की। बीजेपी ने नेता ने जब साडी सीमाएं लांग दी तो थाने में […]

Advertisement
नोएडा: BJYM जिलाध्यक्ष ने थाने में इंस्पेक्टर को दी गाली, कहा…………

Girish Chandra

  • May 26, 2022 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बेटा -2 पुलिस थाने में बीजेपी नेता की बदतमीजी का वीडियो सामने आए। गौतमबुध नगर के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राज नागर ने थाने में घुसकर महिला पुलिस कर्मियों के सामने जमकर गाली-गलौज की। बीजेपी ने नेता ने जब साडी सीमाएं लांग दी तो थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी उठकर खड़े हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिला अध्यक्ष राजनागर एक मारपीट मामले में हिरासत में लिए गए सूरजपुर के मंडल अध्यक्ष अतुल गुर्जर को छुड़ाने थाने पहुंचे थे. इसी दौरान थाने में मौजूद इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल से राजनागर की बहस हो गई. ताव में आकर बीजेपी नेता ने महिला पुलिस कर्मियों के सामने ही गाली गलौज शुरू कर दी. जब पुलिसकर्मी ने उनकी अभद्रता का विरोध किया तो नागर ने कहने लगे- लगता है कि तुम्हारा दिमाग सही नहीं है।

मंडल अध्यक्ष को छुड़ाने पहुंचे थे

दरअसल, दो दिन पहले ऐच्छर में एक बस और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई थी. इस घटना को लेकर जमकर मारपीट हुई. पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इन्ही में से एक बीजेपी युवा मोर्चा के सूरज पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल गुर्जर भी थे। मंडल अध्यक्ष की पुलिस हिरासत की बात सुनकर आज राजनागर अपने समर्थकों के साथ थाना बीटा-2 जा पहुंचे और अतुल गुर्जर को छोड़ने के लिए पुलिसकर्मी को धमकाने लगे। इस दौरान कॉन्स्टेबल ने जब उन्हें बताया कि वह पूछताछ के लिए गुर्जर को थाने में लाए हैं तो राजनागर गाली गलौज पर उतर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीजेपी नेता का बयान

इस मामले में बीजेपी नेता राजनागर का कहना है कि युवा मोर्चा के सूरजपुर मंडल अध्यक्ष को पुलिस बिना किसी अपराध इकाई के कई घंटो तक थाने में बैठाया था. बीटा-2 में पहले भी इस तरह की शिकायतें मिल चुकी है. इसलिए हम लोग थाने में मंडल अध्यक्ष को छुड़ाने गए थे. उन्होंने कहा कि हम थानाध्यक्ष बीटा-2 को सस्पेंड करने की मांग प्रशासन से करेंगे। वही इन सब के बीच पुलिस के आला अधिकारी कुछ कहने से बच रहे थे।

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement