रायपुरःछतीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रीतपाल पर आरोप है की बैंक के अध्यक्ष रहते उन्होंने अपने परिचितों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुदान राशि और लोन दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपये का घोटाला किया। […]
रायपुरःछतीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रीतपाल पर आरोप है की बैंक के अध्यक्ष रहते उन्होंने अपने परिचितों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुदान राशि और लोन दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपये का घोटाला किया। हालांकि प्रीतपाल ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। मामला छतीसगढ़ के दुर्ग सिटी कोतवाली का है।
साल 2014 में बनाए गए थे अध्यक्ष
भाजपा के शासनकाल के दौरान रमन सिंह की सरकार ने वर्ष 2014 में प्रीतपाल बेलचंदन को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का अध्यक्ष बनाया था। उन पर आरोप है की अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने अनुदान राशि और लोन में 14.89 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। मामले में 2021 में बैंक के सीईओ पंकज सोढ़ी ने शिकायत की थी। जांच के बाद सबूत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। प्रीतपाल बेलचंदन डोंगरगांव विधानसभा के प्रभारी है। वह 2008 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है।
किसानों को पहले ऋण दिया, फिर किया गबन
भाजपाक के शासनकाल के दौरान रमन सिंह के सरकार ने वर्ष 2014 में प्रीतपाल बेलचंदन को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का अध्यक्ष बनाया था। अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने खाद, अनुदान और लोन के नाम पर करोड़ों रुपयों का गबन किया। 5 अगस्त 2016 से 12 जून 2019 के बीच प्रीतपाल बेलचंदन के सहकारी बैंक अध्यक्ष रहते चुनिंदा किसानो को लोन दिया गया था। अब आरोप है की 186 मामलों में एकमुश्त समझौता में छूट प्रदान कर करोड़ों रुपयों का गबन किया गया