बहराइच/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी विधानसभा सीट से विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी नेता अर्पित श्रीवास्तव पर जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया है. सुरेश्वर ने इस मामले में कल यानी सोमवार को अर्पित श्रीवास्तव और 6 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें कि अर्पित श्रीवास्तव बीजेपी के नगर […]
बहराइच/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी विधानसभा सीट से विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी नेता अर्पित श्रीवास्तव पर जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया है. सुरेश्वर ने इस मामले में कल यानी सोमवार को अर्पित श्रीवास्तव और 6 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें कि अर्पित श्रीवास्तव बीजेपी के नगर अध्यक्ष हैं.
बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया है कि राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद अर्पित श्रीवास्तव और उनके समर्थक अस्पताल चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान इन लोगों ने मेरे काफिले पर हमला किया. इन्होंने हमारी गाड़ी पर फायरिंग और पत्थरबाजी की. मालूम हो कि बीते हफ्ते बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.
विधायक सुरेश्वर सिंह की शिकायत पर बहराइच नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बीजेपी नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव और उनके 6 साथियों के खिलाफ घातक हथियार से हमला करने, व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में डालने, हत्या के प्रयास और मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
बहराइच के दंगाइयों का ऐसा हश्र होगा… 7 पीढ़ियां याद रखेंगी! जानें क्या है योगी के बदले का प्लान