बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इन 18 पोस्टर में बताया कि क्यों दें 2019 में नरेंद्र मोदी को वोट

अगले साल यानि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी पार्टियां चुनावी की तैयारी में जोरो-शोरों से लगी हुई है. इस बीच हरियाणा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फेसबुक पोस्ट करके यह बताया कि 2019 मोदी सरकार को वोट क्यों दें.

Advertisement
बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने इन 18 पोस्टर में बताया कि क्यों दें 2019 में नरेंद्र मोदी को वोट

Aanchal Pandey

  • February 28, 2018 12:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

फरीदाबाद: 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियों ने अभी से चुनावी गुणा-भाग करने शुरू कर दिए हैं. जहां एक ओर कांग्रेस कालाधन वापसी, नोटबंदी जैसे मुद्दों को उठाकर लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवाने से पीछे नहीं हट रही है. इन सब के बीच अगर आप भी सोच रहे हैं कि 2019 में मोदी सरकार को वोट दें या न दें और अगर वोट दें तो क्यों दे. आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फेसबुक पोस्ट करके यह बताया कि 2019 मोदी सरकार को वोट क्यों दें.

दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद से बीजेपी सासंद कृष्णपाल गुर्जर ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने 18 पोस्टर शेयर किए हैं. इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए कुष्णपाल गुर्जर ने कैप्शन में लिखा है ‘मोदी जी को 2019 में क्यों वोट दें’. इन सभी पोस्टर्स में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए बताया है कि 2019 में मोदी सरकार को वोट क्यों दें. कुष्णपाल गुर्जर द्वारा पोस्ट किए गए ये सभी पोस्टर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

https://www.facebook.com/KPGBJP/photos/pcb.2069961813262447/2069961139929181/?type=3&theater

 

पोस्टर नंबर 1

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि DBT के जरिए सरकार ने 57 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गलत हाथों में जाने से बचाए हैं.

पोस्टर नंबर 2

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि आज देश का Foreign Exchange Reserve लगभग 300 बिलियन डॉलर से बढ़कर 419 बिलियन डॉलर के स्तर पर है.

पोस्टर नंबर 3

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि 2013 में भारत का वर्ल्ड GDP में नॉर्मल टर्म में कंट्रीब्यूशन 2.4 प्रतिशत था, इस सरकार के लगभग 4 वर्षों में ये बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है.

पोस्टर नंबर 4

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि महिलाओं को मिली खुशियां, उज्जवला योजना के तहत 3 करोड़ 40 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन इस सरकार ने दिया.

 

पोस्टर नंबर 5

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि सिर्फ 90 पैसे प्रतिदिन और एक रुपए महीना के प्रीमियम पर इस सरकार ने 18 करोड़ से ज्यादा गरीबों को सुरक्षा कवच दिया.

पोस्टर नंबर 6

Image may contain: one or more people and text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि महंगाई दर 10 प्रतिशत से अब 4 प्रतिशत से भी कम हो गई है.

पोस्टर नंबर 7

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि MTCR, वानेसार अरेंजमेंट और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में एंट्री से भारत को मिली तकनीक.

पोस्टर नंबर 8

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि आज Fragile Five की नहीं, भारत के Five Trillion Dollar Economy के लक्ष्य की चर्चा होती है.

पोस्टर नंबर 9

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि इस सरकार ने 100 करोड़ बैंक अकाउंट, 100 करोड़ आधार कार्ड, 100 करोड़ मोबाइल फोन की Trinity बनाई है.

पोस्टर नंबर 10

Image may contain: one or more people and text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि गरीबों को बैकों से जोड़ा गया, जनधन योजना के तहत देश में 31 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक अकाउंट खुले हैं.

पोस्टर नंबर 11

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि देश में Current Account Deficit, जो 4 प्रतिशत के अलार्मिंग स्तर पर था, आज औसतम एक प्रतिशत पर लाया गया.

पोस्टर नंबर 12

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि GST के सिर्फ 7 महीनों में, 44 लाख से ज्यादा नए लोगों ने Indirect Tax System से जोड़ने की पहल हुई.

पोस्टर नंबर 13

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि साढ़े तीन साल में लगभग 209 बिलियन डॉलर Gross FDI आया, जबकि पिछली सरकार के तीन साल में 117 बिलियन डॉलर FDI आया था.

पोस्टर नंबर 14

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि चीन का निडरता से सामना, डोकलाम विवाद पर अडिग रवैया.

पोस्टर नंबर 15

Image may contain: 1 person, text

मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि राजकोषीय घाटा 6 प्रतिशत से 3.2 प्रतिशत हुआ.

पोस्टर नंबर 16

Image may contain: 1 person, text
मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि पॉलिसी पैरालिसिस से अभूतपूर्व उछास इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर.

पोस्टर नंबर 17

Image may contain: 1 person, text
मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि किसानों की खुशहाली के लिए 11 करोड़ से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड बांटे गए हैं, 20 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को माइक्रो इरिगेशन के दायरे में लाया गया है.

पोस्टर नंबर 18

Image may contain: 1 person, text
मैं 2019 में मोदी सरकार को वोट दूंगा क्योंकि बिचौलियों की भूमिका समाप्त, एक लाख करोड़ रुपए DBT लाभार्थियों को सीधे हस्तांतरित किए गए.

Tags

Advertisement