बागेश्वर धाम के समर्थन में उतरे भाजपा नेता कपिल मिश्रा, बताई बड़ी वजह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय दिल्ली के रोहिणी इलाके में बागेश्वर धाम बाबा के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बागेश्वर धाम को एक ओर जहां विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर कई बड़े नेता इनके समर्थन में भी उतर आए हैं। […]

Advertisement
बागेश्वर धाम के समर्थन में उतरे भाजपा नेता कपिल मिश्रा, बताई बड़ी वजह

SAURABH CHATURVEDI

  • January 22, 2023 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय दिल्ली के रोहिणी इलाके में बागेश्वर धाम बाबा के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। बागेश्वर धाम को एक ओर जहां विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर कई बड़े नेता इनके समर्थन में भी उतर आए हैं। अब इनके पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता कपिल मिश्रा भी उतर आए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे कपिल मिश्रा

दिल्ली के रोहिणी इलाके में बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में जोर-शोर से नारे लगाए जा रहे हैं। अब उनके समर्थन में बीजेपी के बड़े नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो, धर्मगुरु या मठाधीश अगर कथावाचक धर्म परिवर्तन के खिलाफ बात करेंगे, लव-जिहाद के खिलाफ खुलकर चर्चा करेंगे, हमारा कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े हों। इसलिए मै इस प्रदर्शन में शामिल हो रहा हूं।

इस वजह से बीजेपी नेता कर रहे समर्थन

बीजेपी नेता से जब ये पूछा गया कि धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, ‘ विवाद केवल एक ही है कि धीरेंद्र शास्त्री लोगों की घर वापसी करवाई है। अंधविश्वास और चमत्कार जैसी बात सिर्फ घर वापसी की बात पर पर्दा डालने के लिए की जा रही है। जो भी लोग लव जिहाद पर बात नहीं करना चाहते और घर वापसी पर बात नहीं करना चाहते। वो लोग बागेश्वर धाम जी का विरोध कर रहे हैं। ‘

Advertisement