इंदौर. भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और मध्य प्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी की एक वीडियो वायरल हो गई है. वीडियो में आकाश विजयवर्गीय नगर नगम की टीम के साथ क्रिकेट बैट से मारपीट कर रहे हैं. दरअसल इंदौर के गंजी कंपाउंड इलाके में नगर निगम की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने पहुंची थी लेकिन वहां के लोग इसका विरोध कर रहे थे. उस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश भी अपने समर्थकों को साथ वहां पहुंच गए और नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. इस मामले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया. आकाश की ओर से इंदौर कोर्ट में जमानत की अर्जी भी दी गई लेकिन अदालत ने खारिज कर दिया जिसके बाद आकाश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान उनका समर्थकों ने हंगामा भी किया, लेकिन उसी समय पुलिस ने सभी समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारियों को अतिक्रमण न हटाने की चेतावनी दी, उस दौरान उनके समर्थक भी गुंडागर्दी पर उतर आए. उन्होंने जबरन जेसीबी मशीन की चाबी निकाल ली. इस दौरान आकाश और निगम के अधिकारियों की तीखी बहस होनी शुरू हो गई. और आकाश ने निगम के अधिकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश अपने समर्थकों के साथ हाथ बल्ला लिए आ रहे हैं और वहां मौजूद निगम के अधिकारी की पिटाई करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान उनके समर्थक भी मारपीट पर उतार होते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच पुलिसकर्मी ने भी आकाश को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन पुलिस की भी कुछ न चल सकी.
जहां कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर ममता बनर्जी की टीएमसी पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके खुद के विधायक बेटे मध्य प्रदेश के इंदौर में सारे नियम कानून ताक पर रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…