देहरादून. विपक्ष द्वारा संसद का बजट सत्र न चलने देने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र समेद बीजेपी सांसदों एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उपवास रखा. इस उपवास के बीच उत्तराखंड से बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत काजू खाते और जूस पीते कैमरे में कैद हो गए. काजू खाते हरक सिंह रावत की तस्वीरें जल्द ही वायरल हो गईं. इस पर उन्होंने सफाई दी कि मुझे उपवास का ध्यान नहीं रहा और गलती से काजू खा लिया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी राज्य कर्नाटक के धारवाड़ में उपवास में हिस्सा लिया
हरक सिंह रावत ने काजू खाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी के सभी नेताओं ने आज उपवास किया लेकिन गलती से एक कार्यक्रम में मैंने काजू चबा लिया. इस मामले पर विपक्ष हमलावर हुआ तो बीजेपी ने सफाई दी. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यदि किसी ने इस तरह का कार्य किया है तो यह गलत और यह निंदा करने योग्य है. वहीं रावत का बचाव करते हुए कहा कि चिकित्सकीय आधार पर इसकी अनुमति दी जा सकती है.
बता दें कि नौ अप्रैल को कांग्रेस का उपवास था. इस उपवास से पहले ही अजय माकन सहित कई नेता सुबह 8 बजे के करीब चांदनी चौक पर छोले भटूरे खाते नजर आए थे. वहीं राहुल गांधी भी देरी से राजघाट पहुंचे थे. इस मामले पर बीजेपी ने कांग्रेस की तीखी आलोचन की थी. बीजेपी ने उसे उपवास के बजाय उपहास बताया था.
राजघाट पर अनशन से पहले कांग्रेसी नेताओं ने उठाया छोले-भटूरे का लुत्फ, फोटो वायरल
छोले-भटूरे नहीं बल्कि ये खा रहे थे कांग्रेस नेता, दुकान वाले इस बात से हैं खफा
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…