बीजेपी नेता गिरिराज ने आरजेडी प्रमुख को पुराने ट्वीट की दिलाई याद, ‘सांप आपके घर घुस गया है लालू जी…

  पटना। बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद से सियासत गरमा गई है। वहीं, अब दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला […]

Advertisement
बीजेपी नेता गिरिराज ने आरजेडी प्रमुख को पुराने ट्वीट की दिलाई याद, ‘सांप आपके घर घुस गया है लालू जी…

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 10, 2022 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद से सियासत गरमा गई है। वहीं, अब दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। गिरिराज ने लिखा कि आपके घर में सांप घुस गया है लालू जी। दरअसल, जब नीतीश 2017 में आरजेडी से अलग हुए थे तब लालू ने ट्वीट किया था कि नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?

आज शराबबंदी कानून हटेगा, कल जेडीयू खत्म होगी: गिरिराज सिंह

बता दें कि भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट के जरिये जेडीयू पर निशाना साधते हुए लिखा कि बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है, जिसका इस्तेमाल जेडीयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करता है। आगे उन्होंने कहा कि, आज शराबबंदी कानून हटेगा, कल जेडीयू खत्म होगा। शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है।

15 साल से उन्हें सांप्रदायिकता नहीं दिखी: गिरिराज सिंह

वहीं, गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार 15 साल से ज्यादा समय तक हमारे साथ रहे। तब उन्हें सांप्रदायिकता नहीं दिखी। लेकिन अब ऐसा क्या हो गया जो उन्हें सांप्रदायिकता दिखने लग गई है। उन्होंने आगे कहा कि ये तो बस बहाना है नीतीश को सिर्फ कुर्सी को पाना है। बीजेपी नेता ने कहा कि दरअसल, बात यह है कि नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए लालसा बनी हुई है।

नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं: गिरिराज सिंह

गौरतलब है कि गिरिराज ने देर रात एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि नीतीश सबके नहीं है बल्कि सिर्फ और सिर्फ कुर्सी के हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव भी नीतीश को पलटू चाचा कहते रहे हैं। 2019 में तेजस्वी ने उन्हें गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया। तब तेजस्वी ने भविष्य में उनके साथ किसी तरह के गठबंधन से इंकार कर दिया था।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement