भोपाल। राजस्थान कांग्रेस में चल रहे विवाद को लेकर अब भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी चाल चल दी है। उन्होने पायलट एवं गहलोत के विवाद को लेकर अहम बयान दिया है। इस बयान के चलते भाजपा को अगले वर्ष होने वाले राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के चुनावों में […]
भोपाल। राजस्थान कांग्रेस में चल रहे विवाद को लेकर अब भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी चाल चल दी है। उन्होने पायलट एवं गहलोत के विवाद को लेकर अहम बयान दिया है। इस बयान के चलते भाजपा को अगले वर्ष होने वाले राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के चुनावों में बढ़त मिलने के आसार बन सकते हैं। इस दौरान भाजपा नेता ने एक तीर से दो शिकार करने की नीति अपनाते हुए रामबाण चलाया है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट के बीच पनपे विवाद को लेकर अहम बयान दिया है। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, सचिन पायलट को गद्दार कहना उचित नहीं हैं उनके पिता राजेश पायलट ने अपना समस्त जीवन कांग्रेस के प्रति अर्पित कर दिया था। इसलिए सार्वजिनक मंच से उन्हे गद्दार कहना उचित नहीं है।
साथ ही उन्होने कहा कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों के समय किसने गद्दारी की थी यह भी याद रखना चाहिए उन्होने गहलोत पर निशाना साधते हुए पायलट एवं गुर्जर समाज के वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। हम आपको बता दें कि राजस्थान एवं मध्य प्रदेश मे गुर्जरों की बड़ी तादाद रहती है जो आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने एक टीवी चैनल से बात करते समय कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलच को गद्दार शब्द से सम्बोधित किया था. साथ ही उन्होने यह भी कहा था कि, सचिन पायलट गद्दार होने की वजह से कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं। हम आपको बता दें कि, बगावत के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस में वापसी कर ली थी। साथ ही वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कई किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं।