फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को काम ना देने का मामला सुर्खीयों में आ गया है. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बयान दिया है. उन्होंने आगामी फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' से राहत फतेह अली खान की आवाज को हटाने की मांग की है.
नई दिल्लीः भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज के वक्त में यह कहा गया था कि पाक कलाकारों को भारत में काम नहीं दिया जाएगा, लेकिन वक्त के साथ इस वादे पर अमल नहीं किया जा रहा है.’
खबरों के अनुसार बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार प्रतिभा और कौशल की तलाश क्यों कर रहे हैं’. उनका कहना है कि एफएम पर पाकिस्तानी गायकों के गाने चलाए गए और न्यूज चैनल्स पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की खबरें. इसके साथ ही सुप्रिमो ने फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के निर्माताओं से एक गाने से राहत फतेह अली खान की आवाज को हटाने की मांग भी की है.
At the time of release of film 'Ae Dil Hai Mushkil' promises were made saying that Pak artists would not be given work in India,that promise is not being kept. I think time has come when we should take a stand,Pak artists should not get work opportunities in B'wood: Babul Supriyo pic.twitter.com/RLl1HbC1l0
— ANI (@ANI) February 19, 2018
ज्ञात हो कि फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज के वक्त पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया गया था. सिनेमा ओनर्स एग्जिविटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने फैसला किया था कि वह पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्मों को नहीं दिखाएगा. वहीं थिएटर मालिकों के संगठन ने कहा था कि वह पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्में थिएटरों में रिलीज नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी से लेकर अरुण जेटली तक इन नेताओं ने मंत्री बनते ही छोड़ा पहला पेशा
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप