नई दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को एक बार फिर वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद उन्हें कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए. राष्ट्रपति भवन ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी. अरुण जेटली बीमार होने की वजह से पिछले 3 महीने से छुट्टी पर थे.
वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीमार होने के बाद से रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अस्थाई प्रभार सौंपा गया था. अरुण जेटली की मई माह में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में रेनल (गुर्दा संबंधी) ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई है. 2014 में जेटली का बैरिएट्रिक ऑपरेशन हुआ था. मधुमेह की बीमारी की वजह से वजन बढ़ने के चलते उन्होंने यह ऑपरेशन कराया था. अरुण जेटली की हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है.
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह डॉक्टरों की निगरानी में थे. वह लगभग एक महीने डायलिसिस पर रहे. इलाज के बाद वह काफी नियम-परहेज से घर पर रह रहे थे. मॉनसून सत्र के दौरान जेटली सदन में दिखाई दिए थे. राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव के दिन वह वोट डालने के लिए राज्यसभा में आए थे. इस दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें पीएम मोदी हाथ मिलाने के लिए जेटली की ओर आगे बढ़ते हैं लेकिन वह हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं. बीमारी के चलते उन्हें लोगों से हाथ मिलाने से मना किया गया था.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…