Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीमारी के चलते 3 महीने की छुट्टी के बाद काम पर लौटे अरुण जेटली, वित्‍त मंत्रालय का कार्यभार संभाला

बीमारी के चलते 3 महीने की छुट्टी के बाद काम पर लौटे अरुण जेटली, वित्‍त मंत्रालय का कार्यभार संभाला

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने एक बार फिर वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. जेटली बीमार होने की वजह से पिछले 3 महीने से छुट्टी पर थे.

Advertisement
Arun Jaitley took charge again of the finance ministry after got recover disease
  • August 23, 2018 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को एक बार फिर वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद उन्‍हें कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए. राष्ट्रपति भवन ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी. अरुण जेटली बीमार होने की वजह से पिछले 3 महीने से छुट्टी पर थे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीमार होने के बाद से रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्‍त मंत्रालय का अस्‍थाई प्रभार सौंपा गया था. अरुण जेटली की मई माह में ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में रेनल (गुर्दा संबंधी) ट्रांसप्‍लांट सर्जरी हुई है. 2014 में जेटली का बैरिएट्रिक ऑपरेशन हुआ था. मधुमेह की बीमारी की वजह से वजन बढ़ने के चलते उन्होंने यह ऑपरेशन कराया था. अरुण जेटली की हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है.

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह डॉक्टरों की निगरानी में थे. वह लगभग एक महीने डायलिसिस पर रहे. इलाज के बाद वह काफी नियम-परहेज से घर पर रह रहे थे. मॉनसून सत्र के दौरान जेटली सदन में दिखाई दिए थे. राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव के दिन वह वोट डालने के लिए राज्यसभा में आए थे. इस दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें पीएम मोदी हाथ मिलाने के लिए जेटली की ओर आगे बढ़ते हैं लेकिन वह हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं. बीमारी के चलते उन्हें लोगों से हाथ मिलाने से मना किया गया था.

GST का 1 सालः अरुण जेटली ने कहा- निचले स्लैब में आएंगे 28% वाले प्रोडक्ट्स तो पीयूष गोयल बोले- युवा कारोबारी जीएसटी को लेकर उत्साहित

Tags

Advertisement