भाजपा की पटना यूनिट के मीडिया इंचार्ज अनिल साहनी ने तेजप्रताप को थप्पड़ मारने की बात कही है, साथ ही उन्होंने ऐसा करने वाले को करोड़ों रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है
पटना. बिहार में सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के नेताओं के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. लालू यादव के बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप की डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी के बाद विवाद थमा भी नहीं था कि बीजेपी नेता के बयान से एक और विवाद पैदा हो गया है. बीजेपी के पटना से मीडिया प्रभारी अनिल साहनी ने तेज प्रताप को लेकर विवादित बयान देते हुए ऐलान किया है कि तेजप्रताप को थप्पड़ मारने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. हालांकि इस बयान से डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी काफी नाराज बताए जा रहे हैं. बयान के बाद मोदी ने कहा कि इस नेता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
इससे पहले तेज प्रताप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू के दोनों लालों को ये ध्यान में रखना चाहिए कि यह 1990 के दौर का जंगलराज नहीं है. बिहार में अब कानून का राज है. वहीं मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू यादव को अपने परिजनों के व्यवहार और बयानबाजी पर ध्यान देना चाहिए. पहले तो राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और अब उनके बेटे ने सुशील मोदी को धमकी दी है.
बता दें कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने 23 नवंबर को एक सभा में बताया कि सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है. वे अपने बेटे की शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं. तेजप्रताप यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जायेंगे और घुसकर मारेंगे. भाजपा की पटना इकाई ने इस मामले को लेकर लालू यादव और तेज प्रताप यादव का पुतला भी जलाया था.
तेजप्रताप के बयान पर जदयू का पलटवार, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं