BJP नेता की मांग- इमरान खान के शपथ ग्रहण में पाक आर्मी चीफ को गले लगाने पर नवजोत सिंह सिद्धू को हो फांसी

पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने वहां आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगा लिया जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता आफताफ अडवाणी ने सिद्धू को देशद्रोही करार दे को फांसी देने तक की मांग कर डाली.

Advertisement
BJP नेता की मांग- इमरान खान के शपथ ग्रहण में पाक आर्मी चीफ को गले लगाने पर नवजोत सिंह सिद्धू को हो फांसी

Aanchal Pandey

  • August 19, 2018 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमरोहाः पाकिस्तान में इमराऩ खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू के पाक आर्मी चीफ को गले लगाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. अमरोहा के भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता आफताफ आडवाणी ने सिद्धू को फांसी की सजा देने की मांग की. बता दें कि सिद्धू ने पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था. आफताफ ने यह भी कहा कि सिद्दू पाकिस्तानी लवर हैं  और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सिद्धू की यह हरकत भारत के लोग कभी माफ नहीं करेगें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार से ज्यादा पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाना जरूरी समझा. आफताफ ने कहा कि अटल बिहारी जैसी महान विभूति के अंतिम संस्कार में ना जाकर पाकिस्तान जाना ये देश द्रोह से कम नहीं है. ऐसे व्यक्ति को मैं चाहूंगा कि भारत की सरकार देशद्रोह का मुकदमा चलाए और अगर हो सके तो फांसी दे देनी चाहिए.

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का इमरान खान के शपथ ग्रहण के लिए पाकिस्तानी दौरा किसी अपराध से कम नहीं है. आपको बता दें कि इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद पर शपथ ली थी. जिसके चलते सिद्धू भी वहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पाक आर्मी चीफ को गले भी लगाया जिस पर विवाद और बढ़ गया. 

यह भी पढ़ें-इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में बोले नवजोत सिंह सिद्धू- पाकिस्तान से 100 गुना मोहब्बत ले जा रहा हूं

इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तानी आर्मी चीफ को नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाया गले, मचा बवाल

 

 

Tags

Advertisement