नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में पार्टी कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. जंबूरी मैदान पहुंचे पीएम मोदी, जनसैलाब को संबोधित किया. उन्होंने राफेल को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्ष के हमलों का बिना नोटिस लिए पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा. अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत का 70 प्रतिशत हिस्से पर बीजेपी की सरकार है. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह सहित अन्य नेताओं ने पीएम मोदी की स्टेट हैंगर पर अगवानी की जहां से वे जंबूरी मैदान पहुंचे. इस कार्यक्रम के लिए भाजपा की ओर से भव्य तैयारियां की गई हैं. जहां ये आयोजन किया गया है उसे अटल महाकुंभ परिसर नाम दिया गया है. कार्यक्रम के लिए हर जगह विशाल कटआउट लगाए गए हैं. अन्नपूर्णा स्थल में 11 पंडालों में कार्यकर्ता भोजन करेंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए विशेष पंडाल लगाए गए हैं.
बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए पांच लाख से ज्यादा कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. यहां तक कि अन्य राज्यों से डेढ़ लाख कुर्सियां आयात की गई हैं. साथ ही कुल 9 स्पेशल ट्रेने भी बुक की गईं. इस कार्यक्रम में 25 आईपीएस अफसरों के साथ करीब आठ हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
BJP Karyakarta Mahakumbh rally LIVE updates:
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…
नए साल के जश्न को लेकर महाराष्ट्र में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए…
वैसे भी हम जैसे आम लोग गांव की गाय का दूध पीते हैं, जबकि कुछ…
आम भारतीयों से मनमोहन सिंह का पहला परिचय तब हुआ था जब उनके दस्तखत करेंसी…
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के लिए नया साल बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आ…
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…