नई दिल्ली. लोकसभा में इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है. लेकिन सर्दी के बीच सदन की गर्मी चरम पर है. सत्ता पक्ष शीतकालीन सत्र में कई लंबित विधेयकों को पास करने को कोशिश कर रही है. वहीं विपक्ष राफेल डील पर जेपीसी की गठन करने मांग कर रहा है. इसी बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को 27 दिसंबर को लोकसभा में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया है. बीजेपी 27 दिसंबर को लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराना चाहती है. लेकिन विपक्ष के गतिरोध को देखते हुए इस मसले पर वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके बाद भाजपा आलाकमान ने व्हिप जारी किया है.
बताते चले कि पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीख जारी होने से पहले एनडीए सरकार ने तीन तलाक पर अध्यादेश जारी किया था. कोई भी अध्यादेश तभी कानून बनता है जब उसे छह महीने के अंदर दोनों सदनों से पास कराया जाए. ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले इस कानून को पास कराने की तैयारी में है. लेकिन विपक्ष राफेल मुद्दे पर भाजपा को घेरने में लगी है. इसी बीच 27 दिसंबर को भाजपा ने व्हिप जारी कर सभी सांसदों को उपस्थित रहने का फरमान जारी किया है.
यदि भाजपा सरकार 27 दिसंबर को तीन तलाक बिल को लोकसभा में पास कराने में सफल रहती है तो उसके बाद तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. दोनों सदनों से पास होने के बाद तीन तलाक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद तीन तलाक बिल कानून का रूप ले लेगा. बताते चले कि तीन तलाक बिल पर विपक्ष कुछ संशोधन की मांग कर रही थी. उन संशोधनों को शामिल करते हुए भाजपा 27 दिसंबर को लोकसभा में इसे पास कराने उतरेगी.
तीन तलाक अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, असंवैधानिक करार देने की मांग
तीन तलाक अध्यादेश पर बोले ममता बनर्जी के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी- कुरान से ऊपर नहीं कोई कानून
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…