Inkhabar logo
Google News
देश के बच्चों का हक छीन रही बीजेपी, CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने सरकार को घेरा

देश के बच्चों का हक छीन रही बीजेपी, CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के दो दिन बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने मीडिया के सामने सीएए पर पार्टी का पक्ष रखा। सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार की तरफ से सीएए लागू करने के बाद इस मुद्दे पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि देश के बच्चों का हक छीन रही है भाजपा। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए गंदी राजनीति कर रही है बीजेपी।

क्या बोले केजरीवाल?

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों – बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उनको दी जाएगी। इसका मतलब ये है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा। उनको नौकरियां दी जाएंगी तथा उनके लिए घर बनाए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वो पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं।

देशभर में लागू हुआ CAA

बता दें कि केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2024 को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। अधिसूचना जारी होते ही ये कानून देश भर में लागू हो गया है। संसद के दोनों सदनों से ये कानून चार साल पहले पारित हुआ था। उसी समय राष्ट्रपति ने भी इस कानून को मंजूरी दे दी थी।

यह भी पढ़ें-

सरकार ने जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट पर लगाया पाँच साल का बैन, अमित शाह ने दी जानकारी

Tags

AAPArvind Kejriwalcm kejriwalhindi newsIndia News In HindiinkhabarNews in HindipakistanPM modi
विज्ञापन