Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2024 लोकसभा चुनाव के लिए BJP बना रही है रणनीति , 9 राज्यों में कौन होगा सीएम चेहरा

2024 लोकसभा चुनाव के लिए BJP बना रही है रणनीति , 9 राज्यों में कौन होगा सीएम चेहरा

नई दिल्ली। इस साल यानी 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। बता दें , इन राज्यों में विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। गौरतलब है कि , बीजेपी ने लगभग सभी राज्यों में चुनाव की अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव को […]

Advertisement
BJP National Executive Meeting In Delhi
  • January 15, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस साल यानी 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। बता दें , इन राज्यों में विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। गौरतलब है कि , बीजेपी ने लगभग सभी राज्यों में चुनाव की अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी एक्टिव हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक , विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बीजेपी ने 2024 के आम चुनावों के लिए भी रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक , इसका ब्लू प्रिंट भी 16 और 17 जनवरी को आ जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा और आम चुनाव के लिए बीजेपी अगले 2 दिनों में बड़ा फैसला करेगी। सूत्रों के अनुसार , 16 और 17 जनवरी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक होगी।

पीएम मोदी करेंगे रोड शो

बता दें , बीजेपी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे और एजेंडा पर भी चर्चा कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक , दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में 16 जनवरी को शाम 4 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि बैठक से ठीक पहले यानी 3 बजे पीएम मोदी का दिल्ली के पटेल चौक से रोड शो शुरू होगा , जोकि कन्वेंशन सेन्टर पर खत्म होगा।

इन राज्यों में हैं चुनाव

छत्तीसगढ़
कर्नाटक
मेघालय
नागालैंड
त्रिपुरा
मध्य प्रदेश
मिजोरम
राजस्थान
तेलंगाना

BJP का मेगा प्लान

देश में अभी सबसे ज्‍यादा राज्‍यों में बीजेपी की ही सत्ता है । बता दें , जहां पार्टी की सरकार है वहां परअगले चुनावों के बाद भी बीजेपी सत्ता में बने रहना चाहती है। इन सब के अलावा जहां अन्‍य दलों की सरकारें हैं वहां के लिए बीजेपी खास तैयारी में लग गई है । सूत्रों के अनुसार , बीजेपी लोकसभा और विधानसभा स्‍तर पर अपने हजारों विस्तारक उतारने जा रही है । ये सभी विस्तारक बीजेपी के पूर्णकालिक सदस्य है , जो लोकल संगठन के साथ मिलकर काम करने वाले है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement