चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) बुरी तरह फंस गई है. पिछले 10 सालों से हरियाणा की सत्ता पर काबिज बीजेपी इस वक्त हर तरफ से हमले झेल रही है. ना सिर्फ विपक्षी दल बल्कि अपनी ही पार्टी के लोग बीजेपी पर हमलावर हैं. इस बीच खबरें हैं कि भाजपा में बगावत हो सकती है. टिकट ना मिलने पर कुछ नेता पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. जिसे देखते हुए भाजपा अभी तक उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं कर पाई है.
बताया जा रहा है कि सीटों के घमासान को देखते हुए बीजेपी ने टिकटों की घोषणा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा है कि भाजपा की पहली लिस्ट आने में अभी एक और दिन का वक्त लग सकता है. इसके साथ ही बड़ौली ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल सीट की जगह लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी दौरा रद्द हो गया है. शाह को जींद में जन आशीर्वाद रैली में आना था लेकिन अब वो नहीं आए. ऐसे समय में जब बीजेपी की पहली लिस्ट आने वाली है, भाजपा पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रही. बाहरी प्रत्याशियों को टिकट मिलने की संभावना को लेकर पार्टी दो फाड़ में बंट चुकी है. लोकल लीडर खुलकर इसका विरोध कर रहे.
35 सीटों पर फंसा हरियाणा चुनाव का खेल, आज हो सकती BJP की पहली लिस्ट आउट, इन बड़े नामों को मिलेगी जगह
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…