September 24, 2024
  • होम
  • वैष्णो देवी सीट भी हारने वाली है बीजेपी! गुस्साए हिंदू यहां भी करेंगे अयोध्या जैसा हाल

वैष्णो देवी सीट भी हारने वाली है बीजेपी! गुस्साए हिंदू यहां भी करेंगे अयोध्या जैसा हाल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 3:25 pm IST

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में करीब एक दशक बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. इस बीच दूसरे चरण के प्रचार का शोर थम चुका है. अब कल यानी 25 सितंबर को दूसरे चरण की 26 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इन सीटों में सबसे हॉट सीट माता वैष्णो देवी की है. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि बारीदर समाज का गुस्सा बीजेपी के लिए चिंता का विषय बन गया है.

बारीदार समाज है नाराज

इस सीट पर बारीदार समाज का अच्छा-खासा प्रभाव है. इस समाज के लोग बताते हैं कि श्रीमाता वैष्णो देवी उनकी कुलदेवी हैं. उनके पूर्वज सदियों से माता की पूजा करते आ रहे हैं. जब यहां पर कोई चढ़ावा नहीं आता था, उस वक्त भी हम लोग उनकी पूजा करते थे. हम यहां के मालिक थे, लेकिन 1986 में बारीदार समाज को गुफा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और श्रीइन बोर्ड बनाकर उसे सारे अधिकार दे दिए गए.

बीजेपी ने कुछ नहीं किया

बारीदार समाज के लोग बताते हैं कि भाजपा ने पिछले चुनावों में वादा किया था वो हमारे समाज को पुराना अधिकार वापस लौटाएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. पिछले 10 सालों से केंद्र की सत्ता में बीजेपी काबिज है, लेकिन अभी तक हमारे समाज के लोगों के न्याय नहीं हुआ है. हमारी रोजी-रोटी को छीन लिया गया है, कुलदेवी की पूजा छीन ली गई है, लेकिन बीजेपी हमारे लिए आगे नहीं आई.

यह भी पढ़ें-

अयोध्या में कलेवा पहनना गुनाह! फ़ैक्ट्री मालिक ने सुनाया ऐसा तुगलकी फरमान फट पड़े हिंदू

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें