लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में यूपी में हुए नुकसान के बाद भाजपा को अब एक और झटका लगने वाला है. एनडीए में शामिल एक दल आगामी कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ लड़ता हुआ नजर आएगा. इस दल का नाम सुहेलदेव समाज पार्टी है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा जल्द ही उत्तर प्रदेश के बाहर महराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अपना राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही है.
सुहेलदेव समाज पार्टी का यह अधिवेशन 21 और 22 अगस्त को लता मंगेशकर नाट्य गृह, मिरा भाईंदर महानगर पालिका, मुंबई में होगा. इस अधिवेशन में 13 राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. अधिवेशन के दौरान सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर महाराष्ट्र की विभिन्न जातियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्तालाप करेंगे.
बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का उत्तर प्रदेश के बाहर यह पहला अधिवेशन है. 22 साल पहले यानी 2002 में बने इसे दल का अब तक यूपी के कई जिलों में अधिवेशन हो चुका है, जिसमें लखनऊ, बलिया और मऊ समेत कई जिले शामिल हैं.
ओमप्रकाश राजभर का बड़ा एक्शन, पार्टी की सभी कार्यकारिणी की भंग
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…