हरियाणा में कई बड़े नेताओं के टिकट काटने जा रही बीजेपी, नाम जानकर चौंक जाएंगे!

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच सियासी गलियारों में चर्चा है कि लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की तैयारी कर रही बीजेपी नई रणनीति पर काम कर […]

Advertisement
हरियाणा में कई बड़े नेताओं के टिकट काटने जा रही बीजेपी, नाम जानकर चौंक जाएंगे!

Vaibhav Mishra

  • August 27, 2024 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच सियासी गलियारों में चर्चा है कि लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की तैयारी कर रही बीजेपी नई रणनीति पर काम कर रही है. बताया जा रहा है भाजपा राज्य में 15 से 20 विधायकों का टिकट काट सकती है, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

दिग्गज नेताओं का कटेगा पत्ता!

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के कई दिग्गज नेताओं को इस बार टिकट नहीं देने वाली हैं. इनमें कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो पिछले कई बार से विधायक हैं. चर्चा तो यह भी है कि एक वरिष्ठ नेता जो पिछले 10 साल से राज्य सरकार में एक अहम विभाग संभाल रहे हैं, उनका भी टिकट काट सकता है. मंत्री जी अपने टिकट कटने की संभावनाओं से काफी परेशान हैं और वह दिल्ली में आलाकमान के चक्कर लगा रहे हैं.

सर्वे में बीजेपी से खुश नहीं जनता

बता दें कि इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में हरियाणा में बीजेपी की हालत अच्छी दिख नहीं दिख रही है. इस सर्वे में हरियाणा के 27 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज से संतुष्टी जताई है, वहीं 44 फीसदी लोगों का कहना है कि वह सरकार के कामकाज से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. इसके साथ ही 25 फीसदी लोगों ने कहा कि वह कुछ हद तक सरकार के कामकाज से खुश हैं. गौरतलब है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़ें-

शैलजा ने AAP के साथ गठबंधन से किया इनकार, कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अपने दम पर लड़ेगी

Advertisement