नई दिल्ली: दिल्ली में अभी चुनाव शुरु हुआ भी नहीं और आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी से पूछा, ‘दूल्हा कौन है?’ इसके बाद बीजेपी की ओर से एक पोस्टर भी जारी किया गया. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. 14 सेकेंड के इस वीडियो में एक घोड़ा तैयार खड़ा है. वीडियो में पूछा जा रहा है कि बिना दूल्हे वाला घोड़ा किसका है. क्या ये घोड़ा बीजेपी का है? वहीं अगर बीजेपी का है तो दूल्हे का नाम बताएं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”बीजेपी वालों, आपका दूल्हा कौन है?” इस वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी सीएम के चेहरे पर सवाल उठा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के वीडियो पर बीजेपी ने भी नया पोस्टर जारी किया है. आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस पोस्टर में बीजेपी ने कहा, ‘आप देगी, बीजेपी आएगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की सत्ता के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चुनावी जंग चल रही है.
जहां आम आदमी पार्टी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर सरकार में वापसी का सपना देख रही है. वहीं, कई दशकों से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही बीजेपी इस बार आम आदमी पार्टी के सपनों को तोड़कर इतिहास रचने के लिए जमीनी स्तर पर उतर आई है.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में दो पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायकों पर भरोसा जताया गया है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में परवेश वर्मा को नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिकट दिया गया है.
केजरीवाल इस सीट पर लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं.
वहीं इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. क्योंकि, इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित भी चुनाव लड़ रहे हैं. अब सभी की निगाहें दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा पर हैं. जिसे चुनाव आयोग बहुत जल्द कर सकता है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने कर दिया बड़ा ऐलान, तेजस्वी से लेकर लालू हुए परेशान, बिहार में मचा घमासान!
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर…
कोरोना के बाद चीन से फैलने वाली नई बीमारी एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने भारत में…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
जस्टिन ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद सोमवार को अपने…
चुनाव आयोग आज दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, इसके लिए…
दिल्ली NCR इन दिनों सर्दी की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान…