चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. वोटिंग से चंद घंटे पहले सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच पूर्व डिप्टी-सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. पानीपत ग्रामीण सीट से जेजेपी के उम्मीदवार […]
चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. वोटिंग से चंद घंटे पहले सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच पूर्व डिप्टी-सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. पानीपत ग्रामीण सीट से जेजेपी के उम्मीदवार रघुनाथ तंवर कश्यप ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
भाजपा में शामिल होते ही रघुनाथ तंवर ने पानीपत ग्रामीण से बीजेपी प्रत्याशी महीपाल ढांडा को समर्थन दे दिया है. रघुनाथ ने बुधवार को सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा.
बता दें कि रघुनाथ कश्यप पहले भाजपा में ही थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर वह चुनाव से ऐन पहले जजपा में शामिल हो गए. इसके बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने पानीपत ग्रामीण सीट से उन्हें उम्मीदवार बना दिया था.
गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिला था. 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 40 सीट पर जीत मिली थी. इसके बाद भाजपा ने जजपा के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई थी. इस बीच साढ़े चार साल तक दोनों दलों की गठबंधन सरकार सुचारू रूप से चली. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ने गठबंधन तोड़ दिया.
हरियाणा चुनाव 2024: कलायत सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, कौन मारेगा बाजी?