अपने सहयोगियों की पीठ में छूरा घोंप रही बीजेपी! इस क्षेत्रीय दल के प्रदेश अध्यक्ष को ही तोड़ लिया

रांची/मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी एनसीपी (अजित गुट) को झारखंड से बड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने झारखंड में अपनी ही सहयोगी पार्टी को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. झारखंड एनसीपी के एकलौते विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह जल्द ही भाजपा का दामन थामने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ एनसीपी के हजारों कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे.

3 अक्टूबर को होंगे शामिल

कमलेश्वर सिंह ने बताया कि वह तीन अक्टूबर को बीजेपी में शामिल होंगे. रांची में स्थित भाजपा कार्यालय में वह असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की मौजदूगी में पार्टी में शामिल होंगे. इस दौरान कमलेश्वर के साथ उनके पुत्र सूर्य सिंह भी भाजपा में शामिल होंगे. बता दें कि सूर्य सिंह एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता हैं.

लंबे वक्त से थे एनसीपी में

बता दें कि कमलेश्वर सिंह एनसीपी की स्थापना के वक्त से ही पार्टी के साथ थे. इस दौरान जब एनसीपी में दो फाड़ हुई तो वह अजित पवार गुट के साथ चले गए. फिलहाल वह राज्य में पार्टी के इकलौते विधायक थे. इसके साथ ही उन्हें पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले दिनों झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें-

वो स्त्री है कुछ भी कर सकती हैं, झारखंड कि रितिका बनी वंदे भारत की पहली महिला लोको पायलट

Tags

ajit pawarbjpinkhabarjharkhandJharkhand ElectionNCP
विज्ञापन