मुंबई: लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अब महाराष्ट्र में बीजेपी बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है. भाजपा लोकसभा चुनाव जैसा परिणाम आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नहीं देखना चाहती है. इसलिए उसने राज्य में नए सिरे से अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच एनसीपी (शरद गुट) की ओर से बड़ा दावा किया गया है. शरद पवार की पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा है कि बीजेपी अजित पवार के गुट वाली एनसीपी से गठबंधन तोड़ना चाहती है. क्रैस्टो के इस दावे ने राज्य के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है.
क्लाइड क्रैस्टो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अहसास हो गया है कि वह अजित पवार के साथ गठबंधन करके चुनाव नहीं जीत सकती है. क्रैस्टो ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि महाराष्ट्र के लोगों ने बड़े पैमाने पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के पक्ष में वोट डाला है. लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद अब बीजेपी विधानसभा चुनाव में पूरी सावधानी के साथ काम करना चाहती है. बीजेपी हर कीमत पर असेंबली इलेक्शन में जीत हासिल करना चाहती है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. बीते दिनों यानी 17 जुलाई को एनसीपी पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजीत गव्हाणे, छात्र विंग के प्रमुख यश साने, भोसरी विधानसभा सीट के प्रमुख पंकज भालेकर सहित 20 से ज्यादा नेताओं ने शरद पवार की मौजदूगी में अपनी पुरानी पार्टी में वापसी की. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में जहां शरद पवार की पार्टी को 8 सीटें मिली हैं. वहीं अजित की पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है.
महाराष्ट्र में NDA की जबरदस्त वापसी, एमएलसी चुनाव में जीते सभी 9 उम्मीदवार
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…