नई दिल्ली : हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए अब भाजपा उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं. इन उपचुनावों में हरियााणा की आदमपुर सीट से भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस प्रकार कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होने वाले कुलदीप की मांग तो पूरी होती दिखाई दे रही है. बता दें, कुलदीप बिश्नोई लगातार अपने बेटे को टिकट दिलवाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे.
इसी साल अगस्त में कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में कदम रखा था. ऐसे में हरियाणा की VIP आदमपुर सीट पर उपचुनाव करवाया जाना है. इस सीट पर अगले महीने उपचुनाव करवाए जाएंगे. आम आदमी पार्टी ने मैदान में इस बार सत्येंद्र सिंह को उतारा है. सत्येंद्र सिंह आप की ओर से आदमपुर सीट पर उपचुनाव लड़ेंगे. भाजपा के सत्येंद्र सिंह बीते महीने ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हरियाणा के हिसार में आप में शामिल हो गए थे. ऐसे में यह चुनाव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे बिश्नोई के लिए काफी मायने रखते हैं. यह सीट बीते 5 दशकों से उनके परिवार का गढ़ रही है.
वहीं बाकी दो सीटों की बात करें तो भाजपा ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से पार्टी के दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया है. बीते दिनों अरविंद गिरी के निधन के बाद से यह सीट खाली हुई थी. इस बार विनय तिवारी को समाजवादी पार्टी ने दोबारा मौका दिया है. दूसरी ओर तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. जहां बीजेपी ने इस सीट पर कोमातिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…