पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिसमें इमामगंज, तरारी, रामगढ़ और बेलागंज शामिल है. वहीं इस चुनाव से पहले आज यानी 2 अगस्त को पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई है. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भीखूभाई दलसानिया के अलावा चारों सीटों के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष शामिल हुए.
समीक्षा बैठक में किन बातों पर हुई चर्चा
वहीं इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर आज समीक्षा बैठक थी, जिसमें उस चार विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. हमें आगे की रणनीति कैसे बनानी है इन्हीं बातों को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है. किन किन सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह भी तय हो गया है. सही समय पर बता देंगे.
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष ने आरजेडी पर हमला बोला और कहा कि तेजस्वी यादव या उनके परिवार को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि वो लोग जब सत्ता में थे तब आरक्षण की एक बार भी याद नहीं आई. जब लालू यादव सत्ता में थे तब उन्होंने कोई आरक्षण देने का काम किया क्या? ये लोग सिर्फ आरक्षण के नाम पर जाति को बांटने का काम करते हैं. इनको पिछड़ा-अति पिछड़ा, दलित या महादलित से कोई मतलब नहीं है.
Also read…