Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहली बारिश की मार नहीं झेल पाया बीजेपी का नया मुख्यालय, टपक रही छतें

पहली बारिश की मार नहीं झेल पाया बीजेपी का नया मुख्यालय, टपक रही छतें

भारतीय जनता पार्टी का नई दिल्ली 6ए, दीनदयाल मार्ग स्थित मुख्यालय का हाल बेहाल दिखा. जहां नया दफ्तर बनने के बाद मानसून की ये पहली बारिश थी जिसे दफ्तर झेल नहीं पाया और जगह जगह से पानी टपकने की शिकायते मिली.

Advertisement
BJP headquarter delhi rain
  • July 15, 2018 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बारिश तक को नहीं सेह सकी. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में स्थिति 6ए, दीनदयाल मार्ग पर बीजेपी के मुख्यालय का हाल बेहाल दिखा. जब मानसून की पहली बारिश से ही दफ्तर में पानी भर गया और इस दिन बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कान्फ्रेंस होनी थी.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक बारिश के चलते एसी काम नहीं कर रहा था जब पार्टी नेताओं से पूछा तो कहा कि, एसी यूनिट में पानी भर गया जिसके चलते एसी बंद कर दिया गया है. हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि (खबर के मुताबिक) भाजपा मुख्यालय की गैलेरी में बीच बीच में बाल्टियां पड़ी थी. छप से पानी टपक रहा था जिसके लिए ये बाल्टियां रखी गई थी.

गौरतलब है कि हाल ही में अशोका रोड से बीजेपी ने अपना दफ्तर बदल कर दीनदयाल मार्ग पर स्थित किया था. बीजेपी के इस दफ्तर को दुनिया की किसी भी पार्टी के सबसे बढ़े दफ्तर के तौर पर बताया जाता है. इस दफ्तर में कई तरह की तकनीकी सुविधाओं से लेस हैं. इससे बनने में करीब 14 महीने का वक्त था. बीजेपी ने बीते फरवरी में यहां शिफ्ट किया था. ऐसे में पानी टपकना और एक ही बारिश झेलने पर मुख्यालय का ये हाल है तो आगे क्या होगा.

मुसलमानों वाली पार्टी वाले बयान पर कांग्रेस का BJP पर निशाना, नरेंद्र मोदी को बताया धृतराष्ट्र और जुमले वाले पीएम

महबूबा मुफ्ती की धमकी पर BJP नेता राम माधव का पलटवार, कहा- सरकार और सेना आतंकवादियों के खात्मे में सक्षम, शशि थरूर को भी दिया जवाब

https://www.youtube.com/watch?v=b4Q93ohQPKg

Tags

Advertisement