मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के 24 नेता पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं और वे किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं. ये सभी नेता कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद गुट) में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि ये सभी नेता महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से हैं. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजों और राज्य में बदलते सियासी माहौल को देखते हुए ये नेता दल-बदल करना चाहता हैं. इन 24 नेताओं की कुछ मांगे भी हैं, जो उन्होंने राज्य नेतृत्व तक पहुंचाई थी, लेकिन कोई सुनवाई ना होने के बाद अब इन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अलविदा कहने का फैसला किया है.
बताया जा रहा है कि भाजपा छोड़ने के बाद ये सभी नेता विपक्षी दलों का दामन थामेंगे. इनमें से मुंबई और ठाणे के नेता शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल हो सकते हैं. वहीं, पुणे और उसके आसपास के इलाकों के नेता शरद पवार वाली एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई नेता कांग्रेस पार्टी का भी हाथ थाम सकते हैं.
BJP को मिला दूसरा हिमंत सरमा, अब असम की तरह महाराष्ट्र में भी राहुल गांधी का खेल खत्म!
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…