मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के 24 नेता पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं और वे किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं. ये सभी नेता कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद गुट) में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि ये सभी नेता महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से हैं. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजों और राज्य में बदलते सियासी माहौल को देखते हुए ये नेता दल-बदल करना चाहता हैं. इन 24 नेताओं की कुछ मांगे भी हैं, जो उन्होंने राज्य नेतृत्व तक पहुंचाई थी, लेकिन कोई सुनवाई ना होने के बाद अब इन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अलविदा कहने का फैसला किया है.
बताया जा रहा है कि भाजपा छोड़ने के बाद ये सभी नेता विपक्षी दलों का दामन थामेंगे. इनमें से मुंबई और ठाणे के नेता शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल हो सकते हैं. वहीं, पुणे और उसके आसपास के इलाकों के नेता शरद पवार वाली एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई नेता कांग्रेस पार्टी का भी हाथ थाम सकते हैं.
BJP को मिला दूसरा हिमंत सरमा, अब असम की तरह महाराष्ट्र में भी राहुल गांधी का खेल खत्म!
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…