नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव हमारे देश में कुछ दिन पहले ही बिता है. इस चुनाव में कई लोगों की सांसे अटक गई थी. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इस चुनाव में NDA और INDIA गठबंधन के बीच महामुकाबला था. बता दें कि भारतीय आम चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 240 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस को 99 सीटें मिली थी। भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने कुल 293 सीटें जीती थीं। दूसरी ओर, कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने 234 सीटें जीती थीं ¹। यह चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक सात चरणों में हुए थे, और इसके नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए गए थे।
वहीं अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ इसी तरह का दिखा. जी हां… जब सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई तो बीजेपी पीछे चल रही थी और कांग्रेस आगे चल रही थी. कई जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ता लड्डू भी बांटने लगे थे. कई जगह पर डोल नगारो की आवाज भी सुनाई देने लगी. दरअसल अब सवाल यह उठता है कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी INDIA गठबंधन आगे चल रही थी और NDA पीछे चल रही थी, लेकिन कुछ देर बाद खेला हो गया.
यानि कि INDIA गंठबंधन पीछे हो गई और NDA आगे हो गई. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ इसी तरह का दिखा. यहां भी कांग्रेस पहले आगे थी और अब पीछे हो गई. हालांकि यह बात कई लोगों को खल गई कि ऐसा कैसे हो गया. कहीं बीजेपी ने तो खेला नहीं कर दिया. बता दें कि बिल्कुल भी नहीं ऐसा हुआ है. काउंटिंग पूरी ईमानदार से हुई है और जिस को जनता ने पसंद किया है वो आगे है.
ये भी पढ़ें: पीएम को ललकार ने के बाद जनता ने दिखाया अपना जादू, विनेश फोगाट हुई जुलाना से पीछे
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…