हरियाणा से तो BJP गई! सीएम नायब की हालत खराब, अपने ही सैनी समाज ने मुंह पर किया विरोध

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का धुंआधार प्रचार जारी है. इस बीच सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ही बागियों से परेशान है. बीजेपी आलाकमान ने नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी राज्य के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी को सौंपी है.

नहीं मानीं बागी महिला नेता

इस बीच सीएम सैनी रविवार को बागियों को मनाने के लिए महेंद्रगढ़ की नारनौल विधानसभा सीट पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री जिस बीजेपी कार्यकर्ता भारती सैनी को मनाने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने अपना समर्थन देने से इनकार कर दिया. इसकी वजह से मुख्यमंत्री सैनी को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

सैनी समाज ने ही किया विरोध

मुख्यमंत्री नायब के नारनौल दौरे की खास बात यह रही कि उन्हें अपने ही सैनी समाज का विरोध झेलना पड़ा. सैनी समाज के लोगों ने सीएम के सामने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रूठी बीजेपी कार्यकर्ता से मुलाकात करने के बाद वापस लौटने के दौरान सीएम नायब ने मीडिया से भी बात नहीं की.

यह भी पढ़ें-

19 में हीरो, 24 में विलेन! दुष्यंत से गजब गुस्साए लोग, जबरदस्ती गाड़ी घेरी, काल झंडे दिखाए

Tags

CM Nayab Singh SainiHaryana ElectionsHaryana Newsinkhabar
विज्ञापन