नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करने वाला है। वहीं, नेताओं का पाला बदलने का खेल जारी है। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी शुक्रवार (15 मार्च) को कांग्रेस में शामिल […]
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करने वाला है। वहीं, नेताओं का पाला बदलने का खेल जारी है। तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी शुक्रवार (15 मार्च) को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
सीएम रेवंत रेड्डी और कांग्रेस प्रभारी दीपादास मुंशी ने उनका पार्टी में स्वागत किया तथा कांग्रेस में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जितेंद्र रेड्डी को नई दिल्ली में तेलंगाना सरकार का विशेष प्रतिनिधि और खेल मामलों का सलाहकार बनाया है। इस बात की जानकारी सीएम कार्यालय की तरफ से दी गई।
पार्टी से इस्तीफा देते हुए जितेंद्र रेड्डी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का मैं धन्यवाद करना चाहता हूं। माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली नेतृत्व में सभी आबादी के बीच जमकर विकास हुए। उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने वैश्विक चुनौतियों के बीच हमारे देश को सुरक्षित रखा हुआ है तथा मैं पूरे नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।