September 19, 2024
  • होम
  • BJP को मिला दूसरा हिमंत सरमा, अब असम की तरह महाराष्ट्र में भी राहुल गांधी का खेल खत्म!

BJP को मिला दूसरा हिमंत सरमा, अब असम की तरह महाराष्ट्र में भी राहुल गांधी का खेल खत्म!

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 1, 2024, 7:29 pm IST

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को बड़ा झटका लगना शुरू हो गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक जितेश अंतापूरकर ने पार्टी ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

बता दें कि जितेश को बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण का काफी करीबी माना जाता है. महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चा है कि जितेश जल्द ही अशोख चव्हाण की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. जितेश का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जितेश अंतापूरकर उनके विधानसभा क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं.

ये नेता तोड़ रहा है कांग्रेस

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव चुनाव से पहले कांग्रेस को कमजोर की जिम्मेदारी बीजेपी ने अशोक चव्हाण को दे रखी है. चव्हाण अपने मिशन के तहत लगातार कांग्रेस के नाराज नेताओं से संपर्क साध रहे हैं. जितेश अंतापूरकर का कांग्रेस छोड़ना चव्हाण के इसी मिशन का हिस्सा बताया जा रहा है. आने वाले वक्त में कांग्रेस के कई और नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि चव्हाण की कार्यशैली को देखते हुए सब उनकी तुलना हिमंत बिस्वा सरमा से कर रहे हैं. लोग उन्हें महाराष्ट्र का हिमंत बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

संसद में राहुल-अखिलेश से अकेले भिड़े अनुराग ठाकुर, दोनों को गजब धोया, Video

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन