चंडीगढ़. हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार लग रहे हैं. प्रदेश की 90 में से 40 सीटों पर जीती बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी है कि उसे 5 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे दिया है. निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ ही हरियाणा में बीजेपी के पास कुल 45 विधायक हो गए हैं. 5 निर्दलीय विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने से कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिशों को करारा झटका लगा है, क्योंकि बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए अब सिर्फ एक विधायक की जरूरत है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के किंगमेकर बनने की ख्वाहिश भी मिटती दिख रही है.
गुरुवार देर रात हरियाणा के 5 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी. अब निर्दलीय विधायकों में बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, सिरसा से गोपाल कांडा, महम से बलराज कुंडू, पुंडरी विधानसभा सीट से रणधीर गोलन और रानियां सीट से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है. आपको बता दूं कि हरियाणा के 2 और निर्दलीय विधायक आज दोपहर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव अनिल जैन से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि ये दोनों विधायक दादरी से सोमवीर सांगवान और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर बीजेपी को समर्थन देने वाले हैं. इसके बाद बीजेपी 47 विधायकों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगी और उसके लिए सरकार बनाना आसान हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि आज सुबह 11 बजे दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के विधायक दलों की मीटिंग होनी है, जिसमें आगे की रणनीतियों पर चर्चा होगी. इस बीच कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा के सरकार बनाने की कोशिशों को निर्दलीय विधायकों ने तगड़ा झटका दिया है, जिससे हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं. अब देखना ये होगा कि बीजेपी हरियाणा में सरकार बनाने का दावा कब पेश करती है और क्या मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी दोबारा सीएम पद देगी या नहीं.
Also read, ये भी पढ़ें: Happy Dhanteras for Haryana Independent Candidate on Social Media: हरियाणा चुनाव में जीते निर्दलीय एमएलए और छोटे दलों के विधायकों को सोशल मीडिया ने कहा- हैप्पी धनतरेस, असली दिवाली तो आपकी हुई
निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के दीपेंजर सिंह हुड्डा ने कहा है कि निर्दलीय विधायक अपना राजनीतिक कब्र खोद रहे हैं और मतदाताओं के विश्वास के साथ खेल रहे हैं. हरियाणा की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और जूतों से मारेगी.
इस बीच बीजेपी के हरियाणा इन-चार्ज अनिल जैन ने कहा है कि हरियाणा की जनता के आशीर्वाद से हम फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे. पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…